विज्ञापन
बज्जू तिलाराम बज्जू पंचायत समिति के बांगड़ सर ग्राम पंचायत वासी गुरुवार को करनाराम गर्ग के नेतृत्व में बीकानेर सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल से मिलकर ग्राम पंचायत की समस्याओं अवगत करवाया साथ में बरसलपुर मंडल अध्यक्ष भुरा राम मेघवाल खियाराम मेघवाल सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी राम जय प्रकाश आदि मौजूद रहे