क्या आप भी इस परिवार की सहायता जरुर करें || आग लगने से ढाणीका सारा सामान जलकर हुआ राख

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम राजेडू में आग लगने से ढाणी का सारा सामान जलकर राख हों गया,
राजेडु ग्राम के निवासी मोहन राम पुत्र लिछमण राम मेघवाल की ढाणी में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया, मोहनराम की ढाणी में इस आग लगने के बाद पहने हुए कपड़ो के अलावा कुछ नहीं बचा, ग्रामीणों ने तथा पड़ोसियों ने आग को बुझाने के लिऐ काफी प्रयास किया लेकीन सफलता नहीं मिल सकी,

Google Ad

कहते हैं ना होनी तो होकर ही रहती है ,
लेकीन कई युवाओं ने मिलकर इस परिवार के लिए डोनेशन इकठ्ठा करने की मुहिम चलाई है,
इस डोनेशन की मुहिम से मोहन राम की वो ढाणी तो नहीं मिल सकती लेकीन कुछ सहायता आवश्यक मिल सकती है
अत: श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ आप से अपील करता है की आप भी अपने हिसाब से डोनेशन जरुर करे ताकि हम इस परिवार को दुःख के समय में कुछ सहायता कर सके

|| आप भी अपनी स्वेच्छा से दान करे || निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे

हाँ मै 51 रुपये करता हूँ   हाँ मै 101 रुपये करता हूँ हाँ मै 501 रुपये करता हूँ

 हाँ मै 1100 रुपये करता हूँ   

 

दानदाताओं की लिस्ट  यंहा देखे ||

 

श्री डूंगरगढ़ न्यूज 1100
1-500रू दलीप ढाढी
2-1100रू मोहनलाल डेलू SI
3-1000रू श्याम सुन्दर मदेरणा
4-500रू रामनिवास गरूवा
5-200रू किशनलाल प्रजापत
6-1000रू भंवरलाल डेलू
7-500रू राकेश सारण
8-1100रू शिवलाल बिस्सू
9-100रू अशोक खिलेरी
10-500रू रामनिवास S/o रामरख गरूवा
11-100रू सत्यनारायण शर्मा
12-300रू शिवलाल शर्मा
13-500रू रामलाल जी डॉक्टर
14-500रू दिनेश शर्मा
15-500रू गजानंद जाजु
16-300रू महेंद्र कुमार
17-500रू धनराज सोनी
18-1100रू नानूराम गरूवा
19-500रू पंकज सारण सुङसर
20-1100रू ओमप्रकाश प्रजापत
21-500रू इन्द्र जाजु
22-500रू दानाराम तर्ङ
23-500रू ईश्वर जी गरूवा
24-200रू ताराचंद
25-100रू छोटूराम गिवारीया
26-200रू रामनिवास गोदारा
27-200रू मुकेश प्रजापत
28-200रू नन्दलाल जोशी