चाईनीज माझे से कट कर मृत्यु होने पर सेन समाज ने जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

विज्ञापन

Last Updated on 20, April 2022 by Sri Dungargarh News

तोलाराम मारू श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर।।। संगठित युवा सेन समाज समिति बीकानेर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को अलग अलग ज्ञापन देकर बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2022 को प्रतिबंधित चाइनीझ मांझे के कारण गला कटकर राकेश मारु की मृत्यु हो गई थी।

मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए मृतक राकेश मारु के परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा मुआवजा दिया जाए तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।वकील नीतीन मारू ने बताया गया कि राकेश मारु पुत्र आत्माराम मारु निवासी रावतों का मोहल्ला बीकानेर का निवासी था। जिसकी प्रतिबंधित चाइनीज भांझे के कारण गला कटकर मृत्यु हो गई थी।

अपने परिवार में राकेश ही एकमात्र कमाने वाला था राकेश के परिवार के सदस्य बहन रश्मि पवार को सरकारी नौकरी दी जाए ।ज्ञापन मृतक राकेश कुमार की बहन रश्मि पवार के द्वारा व सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल एडवोकेट नितिन मारू अध्यक्ष संगठित सेन समाज तथा सेन समाज के हर कार्य में सदा सहयोगी रहने वाले जय नारायण मारू लक्ष्मी नारायण मारु भाई विकास मारू पुखराज श्रवण कुमार नवीन कुमार मगाराम नई कमलेश शंभू मारू वकील अजय मारू महिला एडवोकेट वीणा खुरदरा सीता राम भाटी शिव मारू हुकम चंद सेन अन्य सेन बंधुओं की उपस्थिति में दिया गया और न्याय की गुहार लगाई।

यह खबर भी पढ़ें:-   दीपावली के दिन युवक ने टाली के पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here