विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्री डूंगरगढ़ की नाबालिग छात्रा को तमिलनाडु पुलिस द्वारा दस्तेयाब करने के बाद अब परिजन भी नाबालिग के पास पहुंच चुके है।
Google Ad
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष मनीष सोनी, बालिका के परिजन कैलाश सोनी, निर्मल सोनी, गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी, हेडकांस्टेबल आवड़दान, हेडकांस्टेबल वासुदेव चेन्नई पहुंच चुके है और बालिका व शिक्षिका को अपने कब्जे में ले लिया है।
बालिका के पास पहुंचे परिजनों ने बालिका के पिता व घरवालों से वीडियो कॉल पर बात भी करवा दी है। बालिका और शिक्षिका को लेकर टीम चेन्नई से रवाना हो रही है एंव गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंच जाएगी।