जानिए क्यों श्रीडूंगरगढ में 724 दिन से लगातार चल रहा है धरना

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :-श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर )आज 16 दिसम्बर 2021को गोरक्षनाथ बस्ती वीर तेजा कॉलोनी (प्रशासन द्वारा पीड़ित)संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार से पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की गई।

Google Ad

सयोजक हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि आज धरने को 724 दिन हो गये है।मोके पर पीड़ित गरीब परिवारों ने दोषी अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही,तोड़े गये मकानों का मुवावजा एवं पट्टे बनाने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की गईं। संघर्षसमिति की तरफ धरने पर (कोरोना गाइड लाईन के अनुसार कम व्यक्तियों को ही धरने पर बिठाया जाता है )आज धरने पर उपाध्यक्ष लालू राम सिंवर,रामुराम मेघवाल, लाल नाथ सिद्ध एवं संयोजक हेमनाथ जाखड़ सहित धरने पर बैठे।