WhatsApp Channel Click here Join Now

दस हजार पोधों का निरीक्षण – प्रदेश संरक्षक

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया नोखा तहसील रायसर के लाधूपुरा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व राज्य का नामी फार्म हाऊस किसान तुलछीराम जाखड़ के फार्म हाऊस पर दस हजार से अधिक पेड़ पोधें जिसमें अनार, बैर, मौसमी, ताड़, नीबू, पपीता, केला, खेजड़ी की अलग अलग प्रजातियों के बारें में जानकारी ली कालवा ने किसान जाखड़ को बधाई दी। इस दौरान योग समिति के बीकानेर जिला सह प्रभारी नोखा के योगगुरु चंपालाल छींपा व श्री डूंगरगढ़ तहसील सह प्रभारी रमन आईटीआई के शिक्षक राकेश परिहार ने गौरवपूर्ण पल बताते हुए जाखड़ का आभार व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here