Last Updated on 13, August 2022 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू: नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ के पूर्व चेयरमैन एवं सेन समाज श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष पूर्व विधायक किशनाराम राम नाई के सुपुत्र जीवराज नाई की चौथी पुण्यतिथि पर सेन मंदिर श्री डूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी जाति समुदाय के लोगों ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी ।
श्रद्धांजलि सभा में ओमप्रकाश फुल भाटी तोलाराम मारू सीताराम सारस्वत सुल्ताना राम पूनम चंद गहलोत सुशील कुमार दरजी सहीराम नेण हनुमान दूगड सलीम चुनगर कोजूराम गहलोत नंदलाल सिंग राज भाटी हरि कृष्ण सोलंकी प्रकाश प्रशान्त दीपांशु जाडीवाल सीताराम फूलभाटी मोती लाल माली मोहन लाल नाई जगदीश प्रसाद धाधल बजरंग लाल सिंग राज भाटी छगनलाल गहलोत संदीप फुल भाटी प्रकाश तावनिया शंकरलाल सहित अनेकों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के बाद लखासर भेरुजी मंदिर स्थित भैरूधोरा पर वृक्षारोपण का विशेष आयोजन किया गया। वृक्ष सरंक्षण पालन की जिम्मेदारी पूनम चंद गहलोत ने ली। स्वर्गीय जीवराज नाई के परिवार जनों ने सेन मंदिर श्री डूंगरगढ़ में ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर लगाने की घोषणा की।