प्रेमी युगल ने पेड़ के फंदे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त, पढ़े पूरी खबर

विज्ञापन

Last Updated on 27, July 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज:- बीकानेर जिले के पांचू थानान्तर्गत एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त की। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक व युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों की उम्र महज 23-23 साल है। दोनों युवक-युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी थे, ऐसे में इनके प्यार को परिवार ने मान्यता नहीं दी। ऐसे में दोनों ने जान दे दी। नोखा सीओ नेम सिंह ने बताया कि पांचू से कुछ दूरी पर खुले क्षेत्र से कोई निकल रहा था कि अचानक पेड़ पर दो जनों को टंगा हुआ देखा। पास जाकर देखा तो पता चला कि युवक-युवती ने फांसी लगा ली है। पुलिस को इस आशय की सूचना दी गई। दोनों की पहचान हो गई है। एक 23 वर्षीय पुखराज नायक है जबकि दूसरा शव गांव की लीला नामक युवती का है। यह भी महज 23 साल की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव पेड़ से उतरा लिए। दोनों के शव का पोस्टमार्टम होगा, इसलिए इन्हें मोर्चरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के संबंधों से परिजन खुश नहीं थे। ऐसे में दोनों ने एक साथ जीवन खत्म करने का निर्णय कर लिया। सोमवार देर रात या फिर मंगलवार तड़के इन लोगों ने इस सूनसान क्षेत्र में पहुंचकर फांसी लगा ली। ये दोनों एक बाइक पर गांव से सारुंडा गांव के पास पहुंचे और फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती रिश्तेदार भी है। बीकानेर में प्रेमी युगल के फांसी खाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में दो-तीन जोड़े एक साथ जीवन समाप्त कर चुके हैं

यह खबर भी पढ़ें:-   चाईनीज माझे से कट कर मृत्यु होने पर सेन समाज ने जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here