विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर:- BSTC संघर्ष समिति जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । कार्यकारिणी में संगठन जिलाध्यक्ष खेतरपाल दोवण , उपाध्यक्ष बाबूलाल साहू, तहसील संयोजक लूनकरनसर तहसील से पवन बिश्नोई , खाजूवाला ओंकार मीणा , नोखा से मोहनराम, कोलायत से साजिद खिलजी, श्री डूंगरगढ़ से बनवारी लाल, पूगल से लालाराम जयपाल , बज्जू से जसवंत आदि को मनोनीत किया
बीएसटीसी संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष खेतरपाल का कहना है कार्यकारिणी गठित करने का उद्देश्य BSTC को बचाना है और जिले में BSTC एकता बनाए रखनी है ।