बीकानेर वृद्ध ने बेटियों के साथ की आत्महत्या ,एक बेटी और वृद्ध की मोत जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज बीकानेर :-बीकानरे के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक वृद्ध और उसकी दो बेटियों के एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है , वृद्ध और उसकी एक पुत्री की मोत हो गई हो, तथा वृद्ध व्यक्ति की एक बेटी की सांसे चल रही है,प्राप्त जानकारी के अनुशार कोटगेट क्षेत्र की धोबीतलाई की ये घटना बताई जारही है, जहाँ प् रेक वृद्ध व्यक्तिऔर उसकी दो बेटियों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली ,

Google Ad

घटना की सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस थाना के CI मनोज माचरा और CO सिटी सुभाष शर्मा मय टीम मोके पर पहुंचे , बताया जा रहा है की डोबी तले के निवासी शौकत अली (65 वर्ष ) पुत्र गुलाम मोहममद और उनकी दो बेटियाँ  बबली (35वर्ष )व् जोनिया( 30 ) ने जहर खाया और आपने हाथों की नसे काट ली। जिससे शौकत अली (65 वर्ष ) पुत्र गुलाम मोहममद और जोनिया( 30 ) की मोत हो गई ,तथा बबली (35वर्ष ) को मोके पर पहुंची पुलिस ने बीकानेर के PBM हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है,

बताया जा रहा है की इस घटना की सूचना बबली (35वर्ष ) ने ही पुलिस को दी थी और बताया था की हमने आत्महत्या कर ली है,शौकत अली (65 वर्ष ) पुत्र गुलाम मोहममद की दोनो बेटियां विवाहित बताई जा रही है ,जोनिया की शादी डीडवाना निवासी सोनू के साथ और बबली की शादी सीकर निवासी जाकिर के साथ हुई है, दोनों बेटियां पिता के घर ही रहाना बताया जा रहा है,

आप को बता दे की

शौकत अली (65 वर्ष ) पुत्र गुलाम मोहममद अपनी पत्नी के मर्डर में जेल भी जा चूका है 

ये भी पढ़े 

 

जानिए कहाँ दन्त के रोग से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली

एक ही परिवार के युवक -युवती ने एक ही पेड़ से लटक कर आत्महत्या की जानिए पूरी ख़बर

अज्ञात कारणों के चलते दसवीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली