भगवानाराम नवीन कमल गोड़ के प्रशंसनीय कार्य आमजन के लिए प्रेरणादाई

विज्ञापन

Last Updated on 20, January 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की जाने-माने दौलत राम बनारसी देवी गोड माली के पुत्र पोत्र इस सर्दी के मौसम में गौ सेवा को प्रमोधरमो मानते हुए गौ सेवा हेतु 2 दिन से लगातार आर्थिक सहयोग रहे हैं । पुत्र भगवानाराम पोत्र नवीन कमल प्रपोत्र पीयूष कार्तिक द्वारा विश्व स्तरीय श्री कृष्ण गौशाला नागौर में अस्सी हजार रुपए पानी खेऴी निर्माण हेतु चारा चुगा व्यवस्थापक मुकेश पारीक को भेंट किए। इसी श्रंखला में सांवरिया सेठ बछड़ा गौशाला श्री डूंगरगढ़ में इकावन हजार रुपए व अन्य गौशाला में दस हजार दो सो रूपए की राशि भेंट की। उल्लेखनीय है कि पहले दिन भी दो गौशालाओं में गो सेवार्थ लिखमीसर उतरादा मे एक लाख रुपए भेंट किए गए ।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लिखमीसर उतरादा में निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रुपए भेंट किए गए। भगवानाराम गोड मांगीलाल गौड़ मुकेश गौड़ रतनलाल नगर पालिका के कानसलर लोकेश गोड लायन महावीर प्रसाद माली रेल सेवा संघ समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू रिशतेदार व परिवार जन उपस्थित रहे। गोड परिवार द्वारा इस पुनीत कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है ।

जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने कहा धन्य थे बनारसी देवी दोलतराम माली। जिसने भगवानाराम जैसे लाल को पैदा किया। ऐसे सुपुत्र भगवानाराम पर हमें गर्व है जिसने परहित गोसेवा शिक्षा के क्षेत्र में अपने धन का सही सदुपयोग किया है जो हम सबके लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायक कार्य है।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए आज 10 सितंबर 2021 का पंचाग ,शुभ अशुभ मुहूर्त और,नक्षत्र ,पंडित बाल व्यास खेताराम जी शास्त्री के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here