विज्ञापन
Last Updated on 18, May 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज || श्री डुंगरगढ़ कस्बे के भनोत परिवार की ओर से कोरोना वैश्विक महामारी में गरीब असहाय 30 परिवारों के लिए राशन सामग्री वितरण मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत पहल। एक महीने की अपने पेंशन के पेसो से असहाय परिवारों के लिए एक छोटा सा सहयोग। राशन सामग्री वितरण का कार्य कस्बे के योग सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश कालवा, रमन आई टी आई के अध्यापक राकेश परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता चांदी प्रजापत ने किया।