Last Updated on 28, September 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्रीडूंगरगढ़ ,बीकानेर, 28 सितम्बर 2022 -महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित”महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान” 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े डॉ ओ पी सैनी, प्रोफेसर/हेड फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट, पी बी एम,हॉस्पिटल, बीकानेर को देने का निर्णय किया है । पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य बजरंगलाल सेवग, ललित बाहेती, विजय महर्षि ने इसकी घोषणा की है ।
संस्था के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि गांधी के विचारों को सार्थक करने वाले ईमानदार व्यक्तित्व के धनी डॉ. सैनी निर्धन वर्ग की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।स्वास्थ्य,चिकित्सा,शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक गांधीवादी विचारधारा के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले डॉ. ओ पी सैनी को संस्था द्वारा “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा ।
कार्यक्रम प्रभारी विजय महर्षि ने बताया कि 2अक्टूबर, रविवार को 11बजे बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि-पी बी एम अधीक्षक डॉ पी के सैनी,अध्यक्षता-डॉ एम जी भट्टड़ करेंगे एवं मुख्यवक्ता-डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डी सी जैन होंगें।