रात को महिला के घर में कूदे दो युवक, महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया

विज्ञापन

Last Updated on 4, August 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर : – दो युवक रात को रिडमलसर में महिला के घर में कूदे और डरा-धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला की ओर से हरियाणा के सिरसा में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज करवाई गई जो ट्रांसफर होकर व्यास काॅलोनी थाने में पहुंची है। महिला की ओर से 14 जुलाई को हरियाणा के सिरसा महिला थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई कि वह शादीशुदा है। उसकी एक पुत्री बीकानेर में रहती है। उसने भी बीकानेर के रिडमलसर में गांव में मकान ले रखा है और वहां आती-जाती रहती है।

जून में वह रिड़मलसर में थी और अपने घर के आंगन में सो रही थी। इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले लियाकत अली और शकील अहमद रात को 11 बजे दीवार कूदकर घर में आ गए। दोनों को देखकर वह डर गई और कमरे में भागी तो वे भी पीछे आ गए। दोनों ने डरा-धमकाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने सिरसा पहुंचकर एसपी को रिपोर्ट दी और महिला पुलिस थाने में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर बीकानेर के व्यास कॉलोनी पुलिस थाने को ट्रांसफर कर दी गई। यहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया करेंगे

यह खबर भी पढ़ें:-   रोहित गोदारा के गुर्गों पर सख्ती:बीकानेर में फायरिंग करने की योजना बना रही गैंग, पुलिस ने चार को दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here