विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज|| 23 अप्रेल 2023। रिड़ी के पास सड़क दुर्घटना में एक जना घायल हो गया है। सामने गाय आने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई ,
Google Ad
जिससे मोटरसाइकिल सवार 30 वर्षीय रामस्वरूप दुसाद निवासी बेरासर घायल हो गया है। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस घायल को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आई है जिसका मेडिकल स्टाफ ने इलाज प्रारंभ कर दिया है।