श्रीडूंगरगढ़ का युवा राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित, Zee News ने किया सम्मानित,

Google Ads new

Last Updated on 17, August 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की युवा शक्ति अब राष्ट्रीय मंचो पर अपनी छाप छोड़ रही है। देश का मीडिया जगत भी अब यहां के कर्णधारों को पहचान रहा है

इसी कड़ी में आज ZEE MEDIA (Zee Rajasthan News ) के VIBRANT RAJASTHAN कार्यक्रम में Zee News द्वारा सामाजिक मुद्दों की गहरी पकड़ रखने वाले क्षेत्र के युवा एडवोकेट व बार संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार नाई का उनके समाज हित में दिए गए विभिन्न योगदानों के लिए सम्मान किया गया।

इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़, विधायक बिहारीलाल विश्नोई, विधायक सुमित गोदारा, महापौर सुशीला कंवर समेत क्षेत्र के तमाम बड़े नेता व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि नाई वर्तमान में पालिका में मनोनीत पार्षद भी है और कोरोनाकाल समेत हमेशा ही जरूरतमंद की सेवा में अग्रणी रहें है और उनके इन्ही कार्यों की बदौलत Zee Media द्वारा देश के बड़े मंच पर उन्हें सम्मान प्रदान किया गया

यह खबर भी पढ़ें:-   बीकानेर : तीन मंत्रियों के जिले को बजट में हाथ लगी निराशा, विशेष कुछ नहीं मिला, पढ़े पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here