श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ 7 अप्रैल 2025। श्रीडूंगरगढ़ के तीन बार के विधायक रह चुके क्षेत्र के दिग्गज नेता किशनाराम नाई का सोमवार रात्रि करीब 11.15 बजे स्वर्गवास हो गया है। नाई पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे एवं प्रदेश भर से नेता उनसे मिलने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे थे।
नाई के लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य की कामनाएं की जा रही थी लेकिन वयोवृद्ध अवस्था के कारण वह रिकवर नहीं कर पाए एवं उनका निधन हो गया है। नाई के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। क्षेत्र में संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया है एवं बड़ी संख्या में उनके प्रति श्रृद्धा रखने वाले कार्यकर्ता उनकी बाड़ी पहुंच रहे है।
उनकी पार्थीव देह मंगलवार सुबह दर्शनार्थ एवं श्रृद्धाजंलि अर्पित करने के लिए रखी जाएगी एवं दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।