योग शिक्षकों के रोजगार के लिए योग समिति द्वारा प्रदेश भर में दस दिवसीय ज्ञापन व पोस्टकार्ड अभियान – ओम कालवा

विज्ञापन

राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव की अध्यक्षता में प्रदेश के योग शिक्षकों के साथ मंगलवार रात्रि 8 बजे आनलाइन जूम मीटिंग बुलाई गई जिसमें प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सैनी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल तथा तहसील, जिला, राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2022 तक दस दिवसीय ज्ञापन व पोस्टकार्ड आभियान चलाया जाए

Google Ad

जिसमें प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में विधायक व जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया जाए साथ ही एक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उनके कार्यालय में भेजने का कार्यक्रम जिसमें योग विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त प्रदेश के हजारों बेरोजगार योग शिक्षकों के रोजगार के लिए मांग की जाए 8 फरवरी से विधान सभा बजट सत्र शुरू हो रहा है

जिसमें प्रदेश के विधायकों के माध्यम से आवाज उठाई जाए। योग समिति द्वारा इस कार्यक्रम के प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए गए भरतपुर से गिरधारी लाल, जयपुर से अमर सिंह गुर्जर, राजसमंद से डॉ चंदन सिंह चौहान, नागौर से डॉ सुभाष खोजा को प्रभारी नियुक्त करते हुए ओम कालवा ने बधाई दी।