योग समिति द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||श्री डूंगरगढ़ कस्बे के बीग्गा गांव के बालाजी शिक्षण संस्थान विद्यालय में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के तत्ववधान में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर में योग समिति के तहसील सह प्रभारी योग प्रशिक्षक राजकुमार चौहान ने छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए योगाभ्यास करवाया। योग समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से छात्र इस समय तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं इनको तनावमुक्त कर आरोग्य प्रदान करने के लिए प्रदेश के योग शिक्षक बच्चों के हित के लिए उनकी दिनचर्या में नियमित योग शामिल करवाने के लिए योगाभ्यास करवा रहे हैं। जिससे योग समिति का नारा जय राजस्थान निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो। संस्था प्रधान परमेश्वर जी ने योग शिक्षक व योग समिति का आभार व्यक्त करते हुए कार्य को सेवापुर्ण बताया।

Google Ad