श्री डूंगरगढ़ में न्याय पाने के लिए 760 दिनों से लगा धरना

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर )आज 21जनवरी 2022को गोरक्षनाथ बस्ती वीर तेजा कॉलोनी (प्रशासन द्वारा पीड़ित)संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार से पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की गई।आज धरने को 760दिन हो गये है।मोके पर पीड़ित गरीब परिवारों ने दोषी अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही,तोड़े गये मकानों का मुवावजा एवं पट्टे बनाने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की गईं।

Google Ad

संघर्षसमिति की तरफ धरने पर (कोरोना गाइड लाईन के अनुसार कम व्यक्तियों को ही धरने पर बिठाया गया आज उपाध्यक्ष चौधरी मामराज जाट, छगन नाथ पँवार, देवाराम नायक एवं संयोजक हेमनाथ जाखड़ सहित धरने पर बैठे।

News and content by :- Hemnath Jakhar