22 साल के युवक ने फांसी लगाकरआत्महत्या की

Google Ads new
जय श्री कृष्णा टेंट हाउस

बीकानेर (bikaner )जिले के नापासर (napasar ) थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार किलचु देवडान गांव में 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ कड़वासरा ने बताया कि किलचु गांव के ही मेघराज नायक ने खेत मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है,आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है

यह खबर भी पढ़ें:-   राज्य स्तरीय कविता समारोह श्रीडूूंगरगढ़ में शनिवार से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here