WhatsApp Channel Click here Join Now

जागरण में भेट में चढ़ाई गई राशि को सुथार ने गांव के विकास के लिए युवा विकास समिति को किया समर्पित

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: युवा विकास समिति जाखासर के कोषाध्यक्ष श्री पूनम जी सुथार के विश्वकर्मा कृषि फार्म पर बजरंगबली के जागरण के उपलक्ष पर पधारे हुए श्रोताओं द्वारा दी गई राशि, रुपए 21600 स्वेच्छा से आज यह राशि समिति को भेंट कर दी गई है

भूराराम रोलण उपाध्यक्ष (युवा विकास समिति, जाखासर) ने धन्यवाद कहते हुए कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि यह राशि गांव विकास के नेक कार्य के लिए लगाई जाएगी और आगे भी ऐसे सहयोग की उम्मीद रहेगी।

ये रहे मौजूद समिति की मीटिंग में मौजूद रहे सरपंच समुद्र राम सारण, अध्यक्ष सांवरमल सियाग (युवा विकास समिति जाखासर), लूणाराम सारण अध्यापक, रामगोपाल सियाग अध्यापक, राजूराम सियाग ग्राम सहायक, बीरबल सियाग समाजसेवी, सहीराम सियाग, जगदीश सुथार, राम रतन रोलण, प्रभु राम रोलण, हरलाल चौधरी, रामनारायण सियाग, जेठाराम सियाग, पवन नाई, हेतराम सहू, पूनम सियाग, दिनेश सुनार, जितेंद्र सिंह राठौड़, ओम प्रकाश सारण, रामकरण सारण ,मांगीलाल सहू आदि मौजूद रहे।