विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ 25 जनवरी 2025। क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में ही पंखे के हुक से फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। गांव कल्याणसर पुराना में तोलाराम पुत्र रेवंतराम जाट ने शुक्रवार रात अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। घर में उस समय कोई नहीं था और करीब 10 बजे युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। चार बच्चों का पिता युवक खेत में ही रहता था और कल ही गांव के घर में रुका।
Google Ad
सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली और परिजनों ने युवक के मानसिक तनाव में होने की बात कही है। हैड कांस्टेबल रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।