विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन श्रीडूंगरगढ़ के शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया की अनुशंसा पर संगठन के बीकानेर जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने श्रीडूंगरगढ़ शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज सेवी रामुनाथ जाखड़ को शहर मंत्री बनाया गया है एवं नव निर्वाचित सदस्य की नियुक्ति पर जिला उपाध्यक्ष विमल चोरड़िया,
Google Ad
तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुनदलसर एवं शहर महामंत्री अनमोल मोदी, ओमप्रकाश ओड, कोजूराम रेगर,बाबूलाल रेगर,भोजराज प्रजापत,भगीरथ ओड,जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ ज्योति सोनी,लक्ष्मी सुथार,यशोदा सिद्ध,सुशीला शर्मा,रक्षिता मालू ने जिला अध्यक्ष जी का आभार जताया और नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर संगठन की आगामी रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया