विज्ञापन
आज अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ की बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुन्दर लाल लूना, संयोजक साजिद परिहार और जिलाध्यक्ष अर्पित शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला महामंत्री रतन सिंह राठौड़ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और श्रवण जाट चाडी को जिला मिडिया प्रभारी का प्रभार दिया और जिम्मेदारी सौंपी |
Google Ad
इसके साथ साथ मोहम्मद असलम, रामसूख विश्नोई मंजीत को सदस्यता सोंपी । इस मौके पर पीबीएम अस्पताल बीकानेर के स्टाफ नर्सेज से माला पहनाकर नए बने पदाधिकारीयों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।।
श्रवण जाट चाडी संघ के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए संघ के प्रति तन मन धन से काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने और नर्सेज हित में काम करने का भरोसा दिलाया