विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर:-,राजस्थान की पूर्व मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे की दो दिवसीय ‘देव दर्शन यात्रा पर आज बीकानेर पहुंची बीकानेर के देशनोक पहुंचने पर’ बीजेपी के शिवराज विश्नोई महावीर राका, देवी सिंह भाटी दिलीप पूरी,भंवरलाल जांगिड़ सहित बीजेपी कार्यकर्ता वह वरिष्ठ नेताओं ने राजे का किया स्वागत राजे देशनोक मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद विश्नोईओ का तीर्थ स्थल मुकाम में पूजा अर्चना करके वहां पर सभा को संबोधित करेगी वसुंधरा राजे दोपहर बाद बीकानेर पहुंचने का है कार्यक्रम
Google Ad