WhatsApp Channel Click here Join Now

भादू हो सकते है, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में काग्रेस पार्टी के नए उम्मीदवार

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। राजस्थान में अभी भी टिकटों को लेकर मंथन जारी है। चुनाव को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र से रोजाना नए दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। इसके चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ओर ज्यादा विचार में जुट गई है। यहीं वजह है की पार्टियां लगातार प्रत्याशियों की खोज करने को लेकर लगातार गुप्त तरीके से सर्वे करवा रही है।

 

इस सर्वे में जिसके पक्ष में जनता का मत आएगा उसे विधानसभा चुनाव के लिए का टिकट मिलेगा।

इस चुनाव में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा हॉट सीटों में से एक है, जहां फिलहाल कांग्रेस व बीजेपी के लिए जीताऊ प्रत्याशी ढूंढना कांटे भरा रास्ता बना हुआ है।

 

इस बीच यहां से कांग्रेस के लिए नया चेहरा मूलाराम भादू उभरकर सामने आ रहे हैं, जो भले ही क्षेत्र की जनता के लिए नया चेहरा हो लेकिन इनसे उम्मीदें काफी है। भादू का मजबूत पक्ष का कारण एक यह भी बताया जा रहा है कि यहां से वर्षों से कांग्रेस में राजनीति करने वाले गोदारा परिवार की राजनीति से अब धीरे-धीरे डूंगरगढ़ की जनता का मोह खत्म होने लगा है। ऐसे में पार्टी इस बार कॉमरेड से सीट का गठबंधन की ओर भी जा सकती है।

 

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस दावेदार मंगलाराम गोदारा सर्वे में सबसे कमजोर प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं। सात विधानसभाओं के अगर बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशियों के रूप में गोदारा का ग्राफ सबसे नीचे है। ऐसे में अब यहां पर कांग्रेस को एक नए चेहरे की तलाश है, जिसकी पहचान मूल कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में हो साथ वह संगठन में सक्रिय हो और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी उसकी पकड़ हो। अब अगर नए चेहरों की बात की जाए तो यहां पर सिर्फ दो ही दावेदार नजर आते हैं,

जिसमें हरिराम बाना और मुख्य रूप से मूलाराम भादू हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस को अगर यहां पर सीट निकालनी है तो मूलाराम भादू जैसे प्रत्याशी को मैदान में उतारना होगा, वरना यहां कांग्रेस के लिए यहां से चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है। दूसरी यह भी बात है कि अगर यहां से कांग्रेस कॉमरेड से समझौता कर भी लेती है तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि मूल कांग्रेस कभी भी यह नहीं चाहेंगे कि गिरधारी महिया कांग्रेस से चुनाव लड़े और अगर महिया चुनाव लड़ते हैं तो उनका भी चुनाव जीतना मुश्किल है। क्योंकि डूंगरगढ़ की जनता कभी भी डमी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं करेगी। नये चेहरे मूलाराम भादू का पक्ष इसलिए मजबूत माना जा रहा है कि वे पिछले 10 साल से ज्यादा यहां राजनीति में सक्रिय हैं तथा गांव गांव ढाणी ढाणी सरकार की रीति नीति के बारे में बात करते आ रहे हैं और अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाकर उनको लाभ दिलवाया है।

 

हालांकि डूंगरगढ़ की राजनीति में मंगलाराम गोदारा एक बड़ा नाम है यही कारण है कि कांग्रेस आज यहां पर विकल्प के तौर पर वर्तमान के विधायक गिरधारी महिया को चुनाव लड़ाने की सोच रही है, जबकि अगर कांग्रेस अपने यहां किसी भी प्रत्याशी को जो कांग्रेस की रीति नीति के बारे में जन-जन के बीच में जा रहा है, उसको टिकट देती है तो चुनाव फाइट किया जा सकता है।

 

हालांकि ये अभी श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस का सिनेरियो है, परंतु यह तो समय ही बताएगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।