Last Updated on 14, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ न्यूज़ 14 जून 2023। एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई और पुत्र ने थाने पहुंच कर एक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव धर्मास निवासी श्रवणराम(38) पुत्र बद्रीराम मेघवाल ने इसी गांव के परताराम पुत्र अर्जनराम मेघवाल के खिलाफ लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि 8 जून को रात सवा आठ बजे माताजी मोड रोही नौसरिया के पास उसके पिता बद्रीराम बस का इंतजार कर रहें थे तभी आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल तेज गति व गफलत में चलाते हुए साईड में खड़े मेरे पिताजी को टक्कर मार दी।
परिजन घायल को ट्रोमा सेंटर बीकानेर लेकर गए जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्रसिंह को सौंप दी है।