श्रीडूंगरगढ़ थाने के बाहर भारी भीड़, नाबालिग की तलाश करने की मांग, पहुंचे कई नेता व संगठन

विज्ञापन

Last Updated on 1, July 2023 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज। नाबालिग को उसकी शिक्षिका द्वारा बहकाने व उसे स्कूल जाते हुए गायब करने का मामला गरमा गया है। पुलिस थाने के बाहर परिजनों के साथ कस्बे के व्यापारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित अनेक नागरिक एकत्र हो गए है।

मौके पर कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा व भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत सहित स्वर्णकार समाज के नागरिक बड़ी संख्या में एकत्र हो गए है। आक्रोशित लोग प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जता रहें हैं और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहें है। वहीं बता देवें दूसरे पक्ष ने भी निधा बहलिम की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।

यह खबर भी पढ़ें:-   बीकानेर जिले में अपने आप में अनूठा यह सैकड़ाें वर्ष पुराना शिव मंदिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here