Last Updated on 3, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 3 मई 2023। श्री डूंगरगढ क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के क्रम में इन दिनों परिवार के अंदर ही गंभीर एवं मानवता को शर्मसार करने वाले अपराध हो रहें है जिससे पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो दिन पूर्व गांव मोमासर की एक विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और आज बुधवार को शेरूणा गांव की विवाहिता ने शेरूणा थाने में पहुंच कर अपने ताऊ ससुर पर दुष्कर्म करने एवं ताई सास पर गर्भ पर लात मार कर गर्भ गिरा देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी शेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने को बताया कि पीडिता गांव मोमासर की निवासी है एवं उसका विवाह शेरूणा गांव निवासी युवक के साथ वर्ष 2020 में हुआ था। पीडिता ने विवाह के बाद से ही अपने ताऊ ससुर पर खराब नीयत का आरोप लगाया व गत 6 फरवरी 2022 को ताऊ ससुर द्वारा उसे घर में अकेला देख कर उसके साथ दुष्कर्म करने, शोर मचाने पर ताई सास के आने एवं आकर मारपीट करते हुए पेट पर लात मारने, लात मारने से उसका नौ सप्ताह का गर्भ गिर जाने का आरोप लगाया है।
पीडिता ने तबीयत खराब होने पर अपने पिता को 9 फरवरी 2022 को सूचना दी एवं उसके पीहर पक्ष के लोग उसे पीहर ले गए एवं उसका उपचार करवाया। तब से पीडिता अपने पीहर में रह रही थी एवं उसकी ननदों का विवाह उसके भाईयों से होने के कारण भाईयों का घर बचाने के लिए अभी तक चुप रही लेकिन अब मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं जांच थानाधिकारी सेरूणा करेगें।