Last Updated on 31, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ न्यूज़: श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का चार्ज आज से तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा संभालेंगे। राजवीर कड़वासरा ने आज बुधवार सुबह 11:30 बजे नगरपालिका में ईओ का चार्ज संभाला। सभी ने तहसीलदार राजवीर को कार्यभार ग्रहण करने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ईओ ने पद संभालते ही पालिका कर्मियों से विभिन्न जानकारियां मांगी है। ओर सरकार के निर्देशों के अनुसार 100 प्रतिशत क्षमता से सभी प्रकार के दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पालिका कार्यों को करने का प्रयास रहेगा तथा नियमों के तहत जनहित में होने वाले सभी कार्यों को करने को करने की प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान भाजपा के विनोदगिरी गुसाई ने उनका स्वागत किया ;
ये रहे मौजूद
विधायक गिरधारीलाल महिया के निजी सचिव संदीप चौधरी, संतोष नैण, पटवारी शंकरलाल जाखड़ सहित पार्षद और पालिका कार्मिक मौजूद रहे।