Google Ads new
Last Updated on 11, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज 11 मई 2023 सरदारशहर || ट्रक और बोलेरो के बीच भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सरदारशहर से जुड़ी है। जहां पर गांव नैणासर के पास ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के करीब तीन घंटे तक बोलेरो में शव फसे रहे। जिनको क्रेन बुलाकर निकलवाया जा रहा है। हादसे की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए साथ ही सरदारशहर और भानीपुरा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। फिलहाल मृतकों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है।