श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का विमोचन, 6 को होगा भव्य उद्घाटन।

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ मे आईपीएल की तर्ज पर  पहली बार आयोजित होने वाले श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग ( sridungargarh Premier League live  )की ट्राफी का बुधवार शाम श्रीकरणी हेरिटेज में विमोचन किया गया। ट्रॉफी का विमोचन करते हुए भाजपा नेता ईमरान राईन ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी।

Google Ad

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहली बार होने वाले इस आयोजन को आयोजक मंडल व स्पॉन्सर पूरी जिम्मेदारी से सफल बनावें जिससे क्षेत्र में खेल व खिलाड़ियों के लिए नए रास्ते खुल सकें। इस दौरान सभी 6 टीमों के स्पॉन्सर गज्जू माली, दिनेश मदान, इकबाल राइन, शाकिर चुनगर, बिग्गा के गिरधारी सारस्वत व यूसुफ मनियार, सहित सभी आइकन खिलाड़ी , टीम मैनेजर व आयोजक मंडल के सदस्य मौजूद रहें।

 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी लगातार अभ्यास कर अपने खेल प्रदर्शन को बेहतर करने में जुटें है। कार्यक्रम का संचालन सोनू मिर्जा ने किया और मिर्जा ने बताया कि मैदान में अधिक नमी के कारण शुक्रवार के स्थान पर शनिवार सुबह से मैच खेले जाएंगे। मैच से पहले भव्य उद्घाटन समारोह भी होगा जिसमें श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग ( sridungargarh Premier League live )के सभी सदस्य व खेल प्रेमी शामिल होंगे।

( sridungargarh Premier League )श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का विमोचन, 6 को होगा भव्य उद्घाटन।श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का विमोचन, 6 को होगा भव्य उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का विमोचन, 

श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का विमोचन, 6 को होगा भव्य उद्घाटन।