Last Updated on 7, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ 7 जून 2023। मौसम विभाग ने आज भी धूलभरी तेज आंधी का अर्लट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के अनुसार बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ सहित नागौर, गंगानगर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर जिलों में 30-40KM स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 8 व 9 जून को भी राजस्थान के कई हिस्सों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और पंजाब के आसपास एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बता देवें मंगलवार को क्षेत्र के सभी गांवो में धूलभरी तेज आंधी आई जिससे अनेक गांवो में पेड़ टूट गए व बिजली के पोल गिर गए। कई गांवो में आंधी के बाद बरसात भी आई। आंधी के दौरान पूरे प्राय: पूरे क्षेत्र में बिजली गुल रही और सड़कों पर वाहनों की लाइटे जलानी पड़ी।