विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: क्षेत्र में चोरों व उठाई गिरों ने नागरिकों के नाक में दम कर दिया है। गांव राजेडू में पंचायत भवन के पास गुवाड़ में स्थित गोगा मेड़ी में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया।
Google Ad
पुजारी हनुमान नायक ने बताया कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच मेड़ी में स्थित करीब पांच किलो चांदी के छत्र और चांदी का नाग चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए है। सूचना मिलने पर सेरूणा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।