मोटरसाइकिल पर चार कार्टून शराब ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ 27 जनवरी 2025 ।सेरूणा थाने के एएसआई पूर्णमल बुढ़ानिया ने रविवार शाम को सूडसर से सांवतसर रोड पर मोटरसाइकिल पर चार कार्टून शराब ले जा रहे दो युवकों को पकड़ लिया।

Google Ad

 

पूर्णमल बुढ़ानिया ने बताया कि यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गई। पकड़े गए युवकों की पहचान सादासर, जसरासर निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मण सिद्ध और पूनरासर निवासी 23 वर्षीय परसाराम ब्राह्मण के रूप में हुई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध शराब जब्त कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

इस मामले की जांच सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल आवड़दान करेंगे।