विज्ञापन
Last Updated on 13, April 2021 by Sri Dungargarh News
भाई के पास खेत में पहुंचे बुजुर्ग भाई द्वारा फांसी लगाकार आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना शेरूणा थाना क्षेत्र के खेत की है। इस सम्बंध में शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सोहन राम पुत्र चुनाराम जाट उम्र 65 निवासी मोमासर कल शाम को अपने छोटे भाई भंवरलाल के पास पहुंचा था। जहां पर मृतक ने भाई के पास खाना खाया और सो गया। जिसके बाद सुबह जब मृतक के भाई ने देखा तो पाया कि उसका भाई सोहन राम खेजड़ी के वृक्ष पर लटका मिला। जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है