‘राजाओं का स्थान’…राजस्थान Rajasthan , भारत का सबसे अनमोल राज्य है. 342,239 km2 क्षेत्रफल के आधार पर यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है और इस राज्य की राजधानी है जयपुर. 2021 में राजस्थान Rajasthan राज्य की अनुमानित 79,502,477 आबादी है.
राजस्थान राज्ये के बारे में
जिसमें 41,235,725 पुरुष और 38,266,753 महिलाएं शामिल हैं. राजस्थान में 9 % मुस्लिम आबादी है. 200 विधानसभा सीटों के साथ राज्य में 33 जिले हैं. जयपुर शहर की आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर मुस्लिम आबादी 90 हजार से 1 लाख के बीच हैं.
इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है. इसके साथ ही राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को दुनिया में अलग पहचान मिली हुई है. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में प्रदेश के छह पहाड़ी किलों को शामिल किया है. जिसमें आमेर महल, गागरोन फोर्ट, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभौर और चित्तौड़ है