आगोलाई में रक्तवीर मानव सेवा समिति के 25 युवाओं ने किया रक्तदान

गोलाई में रक्तवीर मानव सेवा समिति के 25 युवाओं ने किया रक्तदानआगोलाई कस्बे स्थित वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को रक्तवीर मानव सेवा समिति द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब जोधपुर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || आगोलाई में रक्तवीर मानव सेवा समिति के 25 युवाओं ने किया रक्तदानआगोलाई कस्बे स्थित वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को रक्तवीर मानव सेवा समिति द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब जोधपुर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । स्व. मेहराराम डऊकिया की स्मृति में आयोजित इस शिविर में 25 युवाओं ने रक्तदान किया ।

समिति के प्रेम पूनिया व भीयाराम सबरवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्लाज्मा, गर्भवती महिलाओं व थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए समिति की द्वारा मई माह में अब तक चार रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके है इसमें 126 रक्तवीरो ने अपना अमूल्य रक्तदान करके मानवता का परिषय दिया तथा आगे भी कोशिश जारी रखेंगे । शिविर में स्व. मेहराराम डऊकिया के पुत्र डूंगरराम डऊकिया ने रक्तवीरो के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र कि व्वयस्था कि गई। इस मौके ढ़ाढ़णिया सरपंच हुकमाराम डऊकिया, अनोप भाम्बू ,सुमेर पूनिया,मंगल डऊकिया,चंपालाल पंवार,असलाराम,भाम्बू , जगदीश सियोल ,थानाराम सुथार, मनीष गोदारा, गणेश डऊकिया, मोहन लुका, भवर डऊकिया, रूपाराम सबरवाल, जसराज सबरवाल,जेठाराम पूनिया सचिव लूनावास भाखर, मुकेश डऊकिया,श्रवण पालियाल, प्रेमसुख जाट, कालूराम सबरवाल,भोमाराम डऊकिया, महेन्द्र डूडी, चंपाराम साई, प्रकाश राव,भानु सुथार,बिरमराम डऊकिया

आगोलाई में रक्तवीर मानव सेवा समिति के 25 युवाओं ने किया