WhatsApp Channel Click here Join Now

आटा-साटा में नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म:शादी के बाद पति साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई तो गैंगरेप

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ देराजसर   आटा-साटा प्रथा में शादी के बाद पति के साथ नहीं जाने पर एक नाबालिग के पति ने अपने साथियाें के साथ उसका किडनैप कर गैंगरेप किया। पीडिता ने अपने पति और उसके साथियाें पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। एसएचओ रामचंद्र ढाका ने बताया कि लूणकरणसर निवासी मजदूर परिवार पिछले कई महीनों से देराजसर के खेतों में मजदूरी का काम करते हैं। 6 अप्रैल को पीड़िता की भाभी गोमती ने उसे बहला-फुसलाकर ढाणी से बाहर ले आई।

जहां कुछ दूरी पर गाड़ी में बैठे पूर्णाराम भोपा, रतनाराम, रणजीत, संजय कुमार ने उसका किडनैप कर लिया। आराेपी उसे अज्ञात स्थान पर ले गए। जहां चारों ने उसके दुष्कर्म किया।‌ आरोपी चार दिन बाद उसे वापस देराजसर गांव की रोही में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि अट्टा सट्टा प्रथा के अनुरूप पीड़िता की शादी मुख्य आरोपी पूर्णाराम भोपा के साथ हुई थी लेकिन वह अपने पति के साथ जाना नहीं चाहती थी जबकि आरोपी की बहन पीड़िता के भाई के साथ रह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here