विज्ञापन
Last Updated on 27, March 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर हमला करने वाला आरोपि फरार हो गया ,ये घटना चूरू जिले के छापर से सामने आई है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार छापर के वार्ड नंबर १३ में ये घटना घटी है,जहाँ एक व्यक्ति ने एक युवक पर चाक़ू से हमला करता है और हमला करने के बाद फरार हो जाता है ,जिसके बाद घायल व्यक्ति को आसपास के लोगो नेसुजानगढ़ के बगड़िया हॉस्पिटल में ले कर गए, जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है ,घायल व्यक्ति का नाम गणेश बताया जा रहा है , हमला क्यों किया गया इसका पता नहीं चल पाया है, था इसकी पुर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है ,हमला करने वाला व्यक्ति फरार हो गया है , घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और जांच में जुटी है,