एसीबी की बड़ी कार्यवाही घुस लेते हुए सरपंच प्रतिनिधि पकड़ा गया , पढ़ें पूरी खबर ।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज  आस पास से बड़ी खबर बीकानेर  जिले के खाजूवाला से है । यहां एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक सरपंच प्रतिनिधि को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । सीआई आंनद मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए कुण्डल ग्राम पंचायत की सरंपच का पति ओमप्रकाश तर्ड दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार । ये रिश्वत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की किश्त में तीसरी किश्त के एवज में मांगी गयी थी । घुस में बीस हजार की रुपये की रिश्वत मांगी गई जिसमें दस हजार में सौदा तय होने पर परिवादी की शिकायत पर बीकानेर की टीम एसीबी ने धर दबोचा ।

Google Ad