कंगना रनौत पहुंची बीकानेर

कंगना रनौत दिल्ली से बीकानेर पहुंची

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर फिल्म अभिनेत्री  कंगना रनौत मंगलवार शाम 05:30 बीकानेर नाल के सिविल एयरपोर्ट पहुंची बीकानेर के नरेंद्र भवन के लिए रवाना हुई इस समय पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई यहां पर कंगना के आस पास किसी को भी सुरक्षा अधिकारियों ने नहीं आने दिया कंगना के साथ फोटू खींचने के लिए फैनस में आपस में होड़ सी मच गई कंगना एयरपोर्ट  पर उतर कर कार में बेठ कर बीकानेर के लिए रवाना हो गई इस दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी और नाल ठाणे के CI विक्रम सिहं ने एयर पोर्ट के बहार की सुरक्षा व्यवस्था संभाली