जानिए कहाँ दन्त के रोग से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || २६ वर्षीय महिला ने दांत चिपकने की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली ,महिला नोखा के वार्ड न ३४ की निवासी है , इस के समबन्ध ,इ मृतक महिला के पापा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है,रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सरदारशहर निवासी दलीप कुमार ने बताया की उसकी बेटी ममता का  विवाह नोखा निवासी संदीप लखोटिया से हुआ था ,, ममता सुसराल में परिवार के साथ राजी ख़ुशी रह रही थी ,लेकिन दांत चिपकने की बीमारी से परेशांन  होकर ममता ने (१४मार्च )आत्महत्या कर ली ,ममता के पिता ने बताया की उसकी पुत्री की मृत्यु का सम्बन्ध ससुराल पक्ष से होने का कोई मतलब (सम्बन्ध ) नहीं है,ममता का ससुराल पक्ष से कोई झगड़ा भी नहीं था ,मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिवार वालो के सौंप दिया ,

Google Ad