विज्ञापन
न्यूज हाईलाइट्स |
• मरीजों को डिस्टिल वाटर के इंजेक्शन लगा देता था • जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी • एक इंजेक्शन के 28 हजार रुपए वसूल कर रहा था |
श्री डूंगरगढ़ न्यूज जोधपुर|| जोधपुर जिले में बासनी थाना पुलिस ने शहर के नामी वसुंधरा अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी को रेमडेसिविर के तीन इंजेक्शन बेचते हुए दबोच लिया। वह एक इंजेक्शन के 28 हजार रुपए वसूल कर रहा था। जो इंजेक्शन चोरी करने के लिए मरीजों को डिस्टिल वाटर के इंजेक्शन लगा देता था। पूछताछ में सामने आया है कि यह नर्सिंगकर्मी प्रत्येक मरीज के यहां से एक-एक इंजेक्शन चोरी कर लेता था। बासनी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भागीरथ जीनगर, पीपाड़ शहर, जोधपुर का रहने वाला है। वह वसुंधरा अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है।
Google Ad