विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- बीकानेर जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में एक युवती ने 5 जनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि 5 जनों ने उसे नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
Google Ad
शादी करने का झांसा भी दिया
दंतौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने किशनलाल पुत्र हरिराम जाट, सुरेन्द्र कुमार पुत्र पतराम, सुशील कुमार पुत्र पतराम निवासी केएचएम दंतौर, राजूराम पुत्र गोपीराम, सुनिता पत्नी मदन लाल निवासी ताखरावाली ने मिलकर युवती को पहले नशीली गोलिया खिलाई तथा उसको शादी का झांसा भी दिया लेकिन शादी नहीं करके सभी ने मिलकर उसके साथ बार -बार दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृताधिकारी अंजुम कायल को दी गई है