विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ- सामाजिक संगठन फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास के तत्वावधान में भामाशाहों के आर्थिक सौजन्य से गुरुवार वार्ड नम्बर -38 के असहाय एवं जरूरत मंदों परिवारों के बीच सर्दी की ठिठुरन बचाव के लिए पार्षद लोकेश गौड़ की उपस्थिति में संस्था के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया,पार्षद पवन उपाध्याय, राजू माली,नारायण जोशी एवं अन्य कार्यकर्त्ताओं के सक्रिय सहयोग से कम्बल वितरण किये गए।
Google Ad