विज्ञापन
Last Updated on 16, March 2021 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर || बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र में 9 जाने ने मिलकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ की तथा उसके साथ दुष्कर्म किया मिली जानकारी के अनुसार नाल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने 8 युवको गंभीर मामले दर्ज करवाया है इन्होने सभी मिलकर छेड़छाड़ की व् बाद में मेरे साथ दुष्कर्म किया जिसमे सुमेरसिंह ,भंवरलाल मेघवाल ,सुखराम ,हुक्माराम ,उदाराम ,हेतराम जाट ,फूसाराम ,बाबूलाल आदि के पर मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर एसटी सेल की जाँच सौप दी गई है