विज्ञापन
Last Updated on 18, May 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज चूरू || चिकित्सा विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आयी है। चुरू के सुजानगढ़ से यह लापरवाही सामने आयी है। जहां पर मूक बाधिर युवती की बिना जांच करवाएं ही रिपोर्ट पॉजीटिव दे दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मूक बाधिर युवती को खांसी जुकाम था। जिसके चलते 4 मई को मूक बाधिर युवती अम्बिका को उसके परिजन जांच के लिए लाए थें लेकिन खांसी जुकाम होने पर सैंपल सेंटर ने जांच से मना कर दिया था। जिसके बाद परिजन सैंपल देने वाली वायल को भी वो साथ अपने घर ले गए। जिसके बाद भी लापरवाही के चलते मूक बाधिर अम्बिका की रिपोर्ट पॉजीटिव बता दी गयी है। जो कि चिकित्सा विभाग की गंभीर लापरवाही समझी जा रही है।