श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- आज कोंग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर श्री डूंगरगढ़ के पुर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा जी के निवास पर कोंग्रेस स्थापना दिवस मनाया गया वो बड़ी संख्या में कोंग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । Congre
सभा को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि श्री कैशरा राम गोदारा ने कोंग्रेस की स्थापना एम ओ ह्वूम ने बम्बई के संस्कृत कोलेज में देश को अंग्रेजों से छुटकारा पाने को लेकर हुई वहां से आज तक कोंग्रेस ने अपने उद्देश्यों में कामयाबी हासिल की व देश को आजादी दिलवाई व देश के लिए की नेताओं ने बलिदान दिए और आज तक देश को ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य किया ।
आज राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी सभा में प्रधान सावित्री देवी गोदारा मौजूद रहीं सभा को सुरेन्द्र महावर,गौरधन खिलेरी,किशन गोदारा,प्रभु राम गोदारा ने संबोधित किया सभा में जिला परिषद सदस्य हरूराम गोदारा, सरपंचों में लक्ष्मण राम जाखड़,अमराराम गांधी, रामेश्वर लाल गोदारा, रामचंद्र चोटियां,भीखाराम जाखड़,समन्दर सारण,प्रकाश नाथ सिद्ध,व पार्षदों में हीरालाल जाट, मनोज पारख, प्रहलाद सुनार,श्याम सुन्दर दर्जी,नानूराम कुचेरिया,दाऊद काजी, यूसुफ चूनगर, संदीप नाई,व कोंग्रेस कार्यकर्ताओं में राजेश मंडा, विकास सिद्ध, मूलचंद स्वामी,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया व बाद में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए